बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, 17 बाइकें बरामद
पानीपत, 25 अक्तूबर (हप्र)
पानीपत सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय की टीम ने एसपी लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पानीपत व सोनीपत में बैंक, बस अड्डा व अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी करके गांव भलौर स्थित ईंट भट्ठे पर छुपा देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 17 बाइकें बरामद की हैं। आरोपियों से खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी करीब 8 महीने से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय थे। डीएसपी राजबीर सिंह ने शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सीआईए थ्री पुलिस की एक टीम बृहस्पतिवार को चौटाला रोड पर मौजूद थी। टीम को सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक एक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर गांव भलौर की और से चौटाला रोड होते हुए सिवाह जीटी रोड की तरफ आ रहे हैं। पुलिस टीम ने चौटाला रोड पर पॉवर हाउस के पास नाकाबंदी कर बाइक सहित दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उनकी पहचान इंतजार निवासी पोइस बागपत यूपी व हाल लक्ष्मी भट्ठा भलौर व बीरू निवासी जहानगढ़ बागपत यूपी के रूप में हुई। पूछताछ करने पर आरोपियों ने वह बाइक 8 अगस्त को सिवाह बस अड्डा परिसर से चोरी करना स्वीकार किया। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने पानीपत व सोनीपत से बाइक चोरी की 16 अन्य वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 17 बाइकें बरामद कर शुक्रवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहा से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपियों ने शार्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में एकाएक बाइक चोरी की इन वारदातों को अंजाम दिया। दोनों आरोपी मिलकर पानीपत व सोनीपत से बाइक चोरी करके उस बाइक को भलौर स्थित ईंट भट्ठे पर छुपाकर खड़ी कर देते थे। आरोपी ईट भट्ठे पर ही लेबर का काम करते हैं।