मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिसार के कूड़ा हॉटस्पॉट अब बने हरे-भरे सार्वजनिक स्थल

06:00 AM Apr 08, 2025 IST
हिसार में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सजाया ऑटो मार्केट स्थल। -हप्र

हिसार, 7 अप्रैल (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे से पहले हिसार नगर निगम ने शहर की सूरत बदलने की कमर कस ली है। कभी कूड़े और गंदगी के अड्डे माने जाने वाले 10 स्थानों को अब साफ-सुथरे और हरियाली से भरपूर सार्वजनिक स्थलों में तब्दील कर दिया गया है।
यह सौंदर्यकरण अभियान 1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चल रहे स्वच्छ हिसार मुहिम का हिस्सा है, जिसे नगर आयुक्त नीरज के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन और डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह के लिए शहर में शिरकत करने वाले हैं। इससे पहले शहर को साफ-सुथरा और आकर्षक बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। जिन स्थानों पर कभी गंदगी का अंबार लगा रहता था, अब वहां बैठने के लिए बेंच, सजावटी गमले, और सुंदर हरियाली नजर आती है। ये नवनिर्मित स्थल न सिर्फ लोगों को आकर्षित कर रहे हैं बल्कि उन्हें स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार भी बना रहे हैं। निगम आयुक्त नीरज ने इस अभियान में स्थानीय निवासियों की भागीदारी की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह सहयोग बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस मॉडल को पूरे शहर में लागू किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsHindi News