मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लघु सचिवालय पार्किंग में जले जब्त किये 15 वाहन

04:03 AM Apr 13, 2025 IST
featuredImage featuredImage
गुरुग्राम के लघु सचिवालय पार्किंग में शनिवार को जलते वाहन। -हप्र
गुरुग्राम, 12 अप्रैल (हप्र)यहां लघु सचिवालय के सामने स्थित पार्किंग में शनिवार को कई वाहनों में आग लग गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाना शुरू किया। अधिक आग फैलने से 15 वाहन तो जल गए। दस वाहनों को दमकल कर्मियों ने बचा लिया। ये वो वाहन थे, जिनकी समय सीमा पूरी होने के बाद आरटीओ विभाग द्वारा जब्त किया गया था। लघु सचिवालय के सामने शनिवार दोपहर बाद करीब तीन बजे गाड़ियों में आग लग गई। भीम नगर से एक और सेक्टर-29 से दमकल की दो गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया। दमकल अधिकारी अजमेर राठी के मुताबिक आग पर काबू पाने में करीब आधा घंटा लग गया। पहले तो उन गाड़ियों को बचाया गया, जो आग के नजदीक थीं। आग लगने के कारण पता नहीं लग पाए हैं।
Advertisement

कैंटर में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

गुरुग्राम-फर्रुखनगर रोड पर सुल्तानपुर झील के सामने शनिवार सुबह सीमेंट से भरे एक कैंटर में अचानक आग लग गई। हादसे में कैंटर पूरी तरह जल गया। ड्राइवर ने समय रहते कैंटर से कूदकर अपनी जान बचाई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। ड्राइवर जगदीश ने बताया कि वह गुरुग्राम से सीमेंट भरकर फर्रुखनगर की ओर जा रहा था। शनिवार अल सुबह करीब 4 बजे कैंटर के बोनट से धुआं निकलने लगा। कैंटर रुकते ही बोनट से आग की लपटें निकलने लगीं। उसने तुरंत कैंटर से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने पूरे कैंटर को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही मिनट में पूरे कैंटर में आग फैल गई।

Advertisement
Advertisement