सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जेसीबी से निकाला कचरा, नहर टूटने से बची
04:10 AM Apr 13, 2025 IST
हांसी, 12 अप्रैल (निस)
Advertisement
लोक निर्माण विभाग की ओर से नहर पर पुल बनाने का कार्य जारी है। शुक्रवार को आंधी तूफान आने के कारण पेटवाड़ नहर में भारी कचरा एकत्रित हो गया जिस कारण नहर में पानी की रुकावट हो गई। पानी का भाव ज्यादा होने के कारण नहर में लगी निर्माणाधीन स्ट्रींग भी ध्वस्त हो गई। नहर में 6 फुट के करीब पानी एकत्रित हो गया।
जैसे ही नहर में पानी ओवरफ्लो होने की सूचना सिंचाई विभाग के एसडीओ गोल्डी शर्मा को लगी तभी उनके साथ जेई रविन्द्र, जेई संकेत अपने फील्ड कर्मचारियों के साथ देर रात नहर पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से नहर से कचरा निकाला। जेई संकेत ने बताया कि लोकनिर्माण विभाग के जेई व ठेकेदार को पहले ही नहर में पानी आने और स्ट्रींग हटाने को कहा था लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की। अगर समय रहते नहर को नहीं संभाला जाता तो नहर टूट जाती।
Advertisement
Advertisement