साइक्लोथाॅन यात्रा का दादरी में भव्य स्वागत
चरखी दादरी (हप्र) : नशे के खिलाफ सबको एक साथ मिलकर लड़ाई लड़नी होगी तभी समाज में घर कर चुकी इस समस्या को जड़ से खत्म किया जा सकता है। इसी सोच के साथ ड्रग्स फ्री हरियाणा साइक्लोथाॅन यात्रा सोमवार को दादरी से शुरू होकर कई गांवों में पहुंची। अर्श वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। बाद में साइकिल यात्रा गांव चिड़िया से बाघोत होते हुए महेंद्रगढ़ जिले की सीमा में प्रवेश कर गई। निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में साइक्लोथाॅन यात्रा सोमवार सुबह लोहारू रोड स्थित देहाती ठाठ से चलकर लोहारू चौक, महेंद्रगढ़ चौक होते हुए रामनगर में पहुंची। रामनगर में ग्रामीणों ने यात्रा में शामिल लोगों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कई गांवों ये निकली तो स्कूली बच्चों द्वारा साइकिल यात्रियों को फूल भेंट किए गए व नशा मुक्ति के बैनर दिखाकर यात्रा का स्वागत किया। अर्जुन अवाॅर्डी ओलिंपियन एवं यात्रा के लिए पुलिस विभाग से नियुक्त किए नोडल अधिकारी डीएसपी जय भगवान ने युवाओं को नशा मुक्त हरियाणा बनाने का संकल्प दिलाया।