मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

PM Modi Haryana Visit : कल मोदी देंगे हरियाणा को 10 हजार करोड़ से अधिक की सौगात, नायब सरकार की तैयारियां पूरी

07:40 PM Apr 12, 2025 IST

चंडीगढ़, 12 अप्रैल (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Advertisement

PM Modi Haryana Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार के स्तर पर तथा प्रदेश प्रभारी डॉ़ सतीश पूनिया व प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली संगठन के स्तर पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुके हैं। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी व सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। मोदी डॉ़ भीमराव अम्बेडकर जयंती के मौके पर 14 अप्रैल को हरियाणा को 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री यमुनानगर और हिसार में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। यमुनानगर में हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट का शिलान्यास करेंगे। 233 एकड़ की विशाल भूमि पर बनने वाली इस तीसरी इकाई पर 8,469 करोड़ रुपये का निवेश होगा। 52 माह की समय-सीमा में यह परियोजना पूरी होगी, और मार्च 2029 तक इसका व्यावसायिक संचालन शुरू होगा।

Advertisement

प्रधानमंत्री ‘गोबरधन मिशन’ से प्रेरित होकर हरियाणा सरकार ने राज्य स्वच्छता, सतत विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में नया कदम उठाया है। इसके तहत यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम क्षेत्र के मुकरबपुर में ₹90 करोड़ की लागत से बीपीसीएल के सहयोग से कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की आधारशिला रखी जाएगी। 2027 तक पूर्ण होने वाली इस परियोजना की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2,600 मीट्रिक टन होगी। यह प्लांट न केवल जैविक कचरे के प्रबंधन में सहायक होगा बल्कि स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।

हवाई अड्डा होगा समर्पित

मोदी हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। पहली ही फ्लाइट रामलला जन्मभूमि अयोध्या के लिए उड़ेगी, जिसे प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे। हिसार से अयोध्या के लिए सप्ताह में 2 उड़ानें, हिसार-जम्मू, हिसार-अहमदाबाद, हिसार-जयपुर और हिसार-चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में 3-3 उड़ानें शुरू होंगी। इसी दिन हिसार हवाई अड्डे के दूसरे चरण का शिलान्यास होगा। दूसरे फेज पर 413 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह चरण 17 अप्रैल, 2027 तक पूरा होगा। इसके तहत 37 हजार 790 वर्ग मीटर का पैसेंजर टर्मिनल, 2 हजार 235 वर्ग मीटर का कारगो टर्मिनल और एयर ट्रैफिक कंट्रोल भवन बनेगा।

रेवाड़ी को मिला बाईपास

रेवाड़ी बाईपास परियोजना का सफल क्रियान्वयन संपन्न हुआ है। भारतमाला परियोजना के अंतर्गत हाइब्रिड एन्युइटी मोड पर 1069.42 करोड़ की लागत से निर्मित यह 14.4 किलोमीटर लंबा बाईपास अब वाणिज्यिक संचालन के लिए पूर्ण रूप से खोल दिया है। बाईपास न केवल रेवाड़ी शहर के यातायात भार को कम करेगा बल्कि दिल्ली से नारनौल की यात्रा को एक घंटे तक कम करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हमारा संकल्प है कि हर नागरिक तक विकास की रोशनी पहुंचे और देश आत्मनिर्भरता की दिशा में नए आयाम स्थापित करे। हरियाणा सरकार केंद्र के साथ मिलकर जनकल्याण की योजनाओं को धरातल पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

प्रधानमंत्री का यह दौरा हरियाणा के लिए विकास का नया सूरज उगाएगा। यह ऊर्जा की अखंड शक्ति और उड़ान की असीम गति के साथ हरियाणा को प्रगति के उस शिखर पर ले जाएगा। जहां हर किसान का खलिहान समृद्धि से भरेगा। हर युवा के सपनों को उड़ान मिलेगी, हर उद्यमी को नए अवसरों का आकाश मिलेगा, और हर परिवार के चेहरे पर आत्मनिर्भरता की मुस्कान खिलेगी।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab GovernmentPM Modi Haryana VisitPM Modi Hisar TourPM Narendra Modiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार