Haryana Kidnapping Case : पुलिस ने अपहरण किए गए 3 वर्षीय बच्चे को बचाया, मां ने आरोपी पर किया था बलात्कार का केस
हथीन, 12 अप्रैल (निस)
Haryana Kidnapping Case : एवीटी हथीन एवं हथीन थाना पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने 3 वर्षीय अपहर्त बालक को सकुशल बरामद कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
एसपी पलवल चंद्र मोहन, आईपीएस के कुशल नेतृत्व में पलवल पुलिस लगातार अपराधियो पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में एवीटी हथीन एवं हथीन थाना पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने चंद घंटो में 3 वर्षीय अपहर्त बालक सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
थाना हथीन प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के अनुसार मामले में थाना क्षेत्र की पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराई की बीती शाम अपने घर पर बच्चों के साथ मौजूद थी। उसी समय आरोपी साहिल आया, जिसके विरुद्ध पूर्व में उसके (पीड़िता) द्वारा बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसने उपरोक्त मुकदमे को वापस लेने का दवाब बनाया। इस पर मना करने पर आरोपी ने चाकू के बल पर उसके तीन वर्षीय बालक को लेकर भाग गया। शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज किया गया।
प्रभारी थाना ने आगे बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए थाना अंतर्गत चौकी हथीन शहर प्रभारी उप निरीक्षक हरिओम सिंह टीम तथा एबीटी हथीन प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह की टीम कैजुअल ऑपरेशन में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव मलोखड़ा, प्रेम भट्टा के पीछे खेतों पर बने कोठडा से आरोपी साहिल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
साथ ही अपहर्त बालक को सकुशल बरामद किया। इसके अलावा टीम ने वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। बालक को सकुशल पीड़िता के हवाले किया गया है। आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा।