मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मंडी में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारंभ, 10 रुपए में मिलेगा शुद्ध भोजन

06:00 AM Apr 08, 2025 IST
चरखी दादरी की मंडी में कैंटीन का शुभारंभ करते विधायक सुनील सांगवान। -हप्र

चरखी दादरी, 7 अप्रैल (हप्र)
अनाज मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों और यहां कार्यरत मजदूरों की सहायता के लिए अटल किसान मजदूर कैंटीन खोली गई है। इसमें महज 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। कैंटीन का शुभारंभ सोमवार को विधायक सुनील सांगवान ने किया। पहले दिन कैंटीन में मजदूरों व किसानों ने विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखा।
विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि आज किसानों और मंडी में कार्यरत मजूदरों की मांग पूरी की गई। मंडी में अटल किसान मजदूर कैंटीन की शुरुआत होने से किसानों व मजदूरों को 10 रुपये में शुद्ध भोजन मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसान व मजदूरों समेत सभी वर्गों के विकास करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। हरियाणा सरकार देश में सबसे अधिक फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है, ताकि किसानों के लाभ को बढ़ाया जा सके।
विधायक सुनील सांगवान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में आने वाले किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने किसानों से बातचीत की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल खरीद के बाद फसल का उठान भी तुरंत करवाएं, ताकि किसान आसानी से अपनी फसल लेकर मंडी में आ सके। मौके पर मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार, तेजवीर सांगवान, राकेश बंजारा, विनोद कुमार, मंडी प्रधान मोहन मकड़ानिया, विनोद गर्ग व दिनेश पातुवास मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news