हनुमान जोहड़ी मंदिर में लगा मेला
भिवानी (हप्र)
स्थानीय हनुमान ढाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में शनिवार को भगवान हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज के सान्निध्य में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाजसेवी रमेश सैनी एवं पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा एसएससी के चेयरमैन विनय कुमार एवं हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर आदमपुर मंडी के विधायक एवं पूर्व आयुक्त चंद्रप्रकाश पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने की तथा इस दौरान छोटी काशी भिवानी से अढ़ाई काेस की पदयात्रा भी निकाली गई। इसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रभु राम का सिमरन करते हुए पदयात्रा में भाग लिया। इस दौरान श्रीराम महायज्ञ, 56 भोग प्रसाद, संत सम्मान व विशाल भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 5 दिवसीय सामाजिक सद्भाव एवं समरसता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।