बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित करें अधिकारी : अरविंद शर्मा
सोनीपत, 12 अप्रैल (हप्र)
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मोहाना मंडी का औचक निरीक्षण करते हुए खरीद कार्यों और सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी जानी। किसानों द्वारा बारदाने की कमी के चलते फसल उठान में हो रही देरी का मुद्दा उठाया तो डॉ. अरविंद शर्मा ने तुरंत एफसीआई के डीएम को फोन करके गेहूं उठान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शनिवार शाम को जुआं गांव में एक कार्यक्रम से लौटते समय सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मोहाना मंडी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से मुलाकात की। इस दौरान किसानों ने बताया कि फसल का उठान बारदाने की कमी के चलते नहीं हो पा रहा है। इसके बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने डीएम, एफसीआई को फोन करके कल तक फसल उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएम को स्पष्ट निर्देश दिए कि बारदाने की कमी नहीं रहने देनी है।
मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने ब्रिकी के लिए आए गेहूं में नमी जांचने की मशीन लगवाकर नमी की मात्रा की जानकारी भी ली। उन्होंने किसानों से कहा कि फसल बेचने के दौरान अगर किसी तरह की कोई दिक्कत आती है तो तुरंत उसे फोन करें। इस जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा।