For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सेक्टर-3 में ग्रीन बेल्ट का होगा सौंदर्यीकरण

06:00 AM Apr 08, 2025 IST
सेक्टर 3 में ग्रीन बेल्ट का होगा सौंदर्यीकरण
फरीदाबाद में सेक्टर-3 में विकास कार्यों का शुभारंभ करते विधायक मूलचंद शर्मा। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 7 अप्रैल (हप्र)
पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा ने आज सेक्टर-3 को करोड़ों रुपए की सौगात दी। बल्लभगढ़ सेक्टर-3 में गुरुग्राम कैनाल रोड के साथ से नाहर सिंह महल के सामने तक ग्रीन बेल्ट को सुंदर बनाने के लिए उसके सौंदर्यकरण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने सेक्टर-3 पुलिस चौकी रोड के साथ निकलने वाले नाले को भी आरएमसी से बनाने के कार्य का मुहूर्त किया गया। विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने ग्रीन बेल्ट में लगभग 15 लाख से लगाए जाने वाले एक बड़े पानी के ट्यूबवेल के कार्य का स्थानीय निवासियों से नारियल फोड़कर शुभारंभ करवाया। सेक्टर-3 के लोगों ने विधायक मूलचंद शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ सेक्टर-3 सबसे पुराना सेक्टर है और इसे सुंदर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। सड़कों के चौड़ीकरण से लेकर पार्कों का सौंदर्यकरण और नाले को पक्का करने का कार्य शुरू हो चुका है। इससे सेक्टर-3 को एक नई दिशा मिलेगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर-3 में आज ग्रीन बेल्ट के सौंदर्यकरण का लगभग 40 लाख की लागत से होने वाले कार्य का मुहूर्त किया। उन्होंने लगभग 3 करोड़ से नाले निर्माण के कार्य का भी मुहूर्त किया। मौके पर राकेश त्यागी, नवीन चेची, बुद्धा सैनी, सुरेश कुमार, राकेश कुमार जौहरी, कर्मवीर, बाबूराम राजिंदर शर्मा, पीएल शर्मा समेत मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement