किसान के स्टिंग ऑप्रेशन पर एसीबी की जांच शुरू
कुमार मुकेश/हप्र
हिसार, 7 अप्रैल
प्रदेश में जारी सरसों की एमएसपी पर खरीद के दौरान हिसार के आदमपुर क्षेत्र के गांव खैरमपुर के एक युवा किसान श्रीभगवान द्वारा स्टिंग ऑप्रेशन करके प्रति क्विंटल 90 रुपये की अवैध वसूली करने के मामले की जांच एंटी करेप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शुरू कर दी है। इस बारे में दैनिक ट्रिब्यून ने 5 अप्रैल को प्रति क्विंटल 90 रुपये की वसूली शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। आदमपुर मंडी के जागरूक व्यक्तियों ने दैनिक ट्रिब्यून को जानकारी दी कि खबर के प्रकाश के बाद सोमवार को एसीबी इंस्पेक्टर तमन्ना नैन ने आदमपुर कपास मंडी का निरीक्षण किया और कई किसानों से बातचीत की। युवा किसान ने जिस सोसायटी में फसल बेची थी, उस सोसायटी के पदाधिकारियों से भी पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि एसीबी ने युवा किसान श्रीभगवान को भी जांच में शामिल होने के लिए मंगलवार को कार्यालय में बुलाया है। हालांकि श्रीभगवान ने इस बारे में कुछ भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है। जब एसीबी इंस्पेक्टर तमन्ना नैन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि समाचार-पत्र की कटिंग के आधार पर प्राथमिक जांच करके उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट देना नियमित कार्यवाही है।
मामले के अनुसार 4 अप्रैल को समाधान शिविर में सुनवाई के दौरान एसडीएम ज्योति मित्तल को खैरमपुर गांव निवासी किसान श्रीभगवान ने सबूतों के साथ शिकायत देकर बताया था कि 31 मार्च को वह मंडी आदमपुर की कपास मंडी में मां राजबाला के नाम मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर ऑनलाइन सरसों की फसल बेचने गया था। कार्यालय के बार लगे पोस्ट पर लिखे एक कर्मचारी के मोबाइल नंबर पर बात की तो उन्होंने दुकान नंबर 24 में राजेश कुमार व्यक्ति से संपर्क करने को कहा। राजेश कुमार से मिला तो उसने कहा कि सरसों की फसल को पास करने और आगे बेचने के नाम पर एक क्विंटल पर एक किलो, 500 ग्राम के हिसाब से 90 रुपये का सुविधा शुल्क सोसाइटी के कर्मचारियों के लिए देना होगा और उसने 24 क्विंटल सरसों के लिए उससे 2200 रुपये मांगे तो उसने ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 1 अप्रैल को वह दोबारा सरसों बेचने के लिए गया तो राजेश कुमार ने उसकी 41 क्विंटल सरसों पास करने के लिए 3700 रुपये मांगे, लेकिन 3500 में मान गया जो उसने उसको नकद दे दिए और उसकी वीडियोग्राफी भी कर ली। इसके बाद उसको गेट पास मिल गया और उसकी सरसों बिक गई।