मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिला आयोग ने मांगी डीसी और एसएसपी से कार्रवाई रिपोर्ट

06:49 AM Apr 02, 2025 IST

संगरूर, 1 अप्रैल (निस)
पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने पटियाला में एक ऑटो चालक द्वारा 12 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार के मामले का नोटिस लेते हुए उपायुक्त डा. प्रीति यादव और एसएसपी पटियाला को पत्र लिखकर इस मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।
गौरतलब है कि कल बख्शीवाला थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक द्वारा 12 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी, जिसका पता लड़की के गर्भवती होने पर परिजनों को चला। लड़की का परिवार उत्तर प्रदेश से है और फिलहाल पटियाला में रहता है। बख्शीवाला थाने की पुलिस ने आरोपी शुभम कनौजिया निवासी बाबू सिंह कॉलोनी, पटियाला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था।
जानकारी के अनुसार, आरोपी एक गर्ल्स स्कूल का ऑटो चालक है और वह रोजाना छात्रा को स्कूल लाता- ले जाता था। अन्य बच्चे भी ऑटो में स्कूल जाते थे, लेकिन वह इस लड़की को सबसे आखिर में घर छोड़ता था।
अगस्त 2024 में आरोपी उक्त लड़की को खालसा नगर स्थित सुनसान स्थान पर ले गया और मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
परिवार को इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन अब बच्ची की तबीयत खराब होने पर चेकअप के दौरान पता चला कि लड़की गर्भवती है, जिसके बाद लड़की ने सच्चाई बता दी।

Advertisement

Advertisement