कस्बा लोंगोवाल को मिलेगा नया पटवारखाना : अरोड़ा
संगरूर, 7 अप्रैल (निस)
आज लौंगोवाल में पटवारखाना व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा से सवाल-जवाब करने के लिए एकत्र हुए करीब 50 किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया और उन्हें अज्ञात स्थान पर ले गई। सूत्रों के अनुसार, जब भारतीय किसान यूनियन आजाद के कार्यकर्ताओं को कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के आने की भनक लगी तो बड़ी संख्या में किसान ट्रीटमेंट प्लांट के पास एकत्र हो गए और नारेबाजी करने लगे।
वहीं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और आप के अध्यक्ष ने लौंगोवाल में करीब 13 करोड़ रुपये की लागत से तीन महत्वपूर्ण विकास कार्यों का शुभारंभ किया। सबसे पहले उन्होंने स्थानीय उपतहसील में 34 लाख से बनने वाले पटवारखाने की आधारशिला रखी। उन्होंने करोड़ों रुपये की लागत वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया जो कई वर्षों से लंबित था। उद्घाटन के बाद अमन अरोड़ा ने बताया कि 5 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाला 5 एमएल प्लांट 15 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से बनेगा। 11 करोड़ की लागत से बनने वाले डी. इस ट्रीटमेंट प्लांट से शहर में सीवरेज व्यवस्था में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि इस पानी से 400 एकड़ भूमि की सिंचाई होगी और 72 किसान परिवारों को लाभ मिलेगा।