For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab Heroin seized : पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी, 18 किलोग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

03:31 PM Apr 11, 2025 IST
punjab heroin seized   पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी  18 किलोग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Advertisement

चंडीगढ़, 11 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Punjab Heroin seized : पंजाब पुलिस के मादक पदार्थ रोधी कार्य बल ने पाकिस्तान में रहने वाले मादक पदार्थ तस्कर से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 18 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “एक सुव्यवस्थित अभियान के तहत, पंजाब पुलिस के मादक पदार्थ रोधी कार्यबल ने अमृतसर के हीरा सिंह उर्फ ​​हीरा को गिरफ्तार करके 18.227 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।”

Advertisement

डीजीपी ने कहा कि जांच में पता चला है कि हीरा सिंह और उसका सहयोगी कुलविंदर सिंह उर्फ ​​किंदा पाकिस्तान में रहने वाले तस्कर बिल्ला से जुड़े थे। उन्होंने कहा, “वे सीमा पार से हेरोइन की तस्करी में शामिल थे और तस्कर के निर्देशों के अनुसार इसकी आपूर्ति कर रहे थे।”

यादव ने कहा कि “कुलविंदर सिंह को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है” और “पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए” विस्तृत जांच जारी है। उन्होंने कहा, “पंजाब पुलिस नशे के खिलाफ लड़ाई में निरंतर आगे बढ़ रही है, ताकि राज्य का सुरक्षित और नशा मुक्त भविष्य सुनिश्चित हो सके।”

Advertisement
Tags :
Advertisement