स्कूल में बने चार कमरे, विधायक ने किया उद्घाटन
राजपुरा, 7 अप्रैल (निस)
पंजाब शिक्षा क्रांति के तहत सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल राजपुरा टाऊन में लाखों रुपये की ग्रांटों के साथ हुये विकास कार्यों को विधायका नीना मित्तल ने लोगों को समर्पित किया। सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल में रखे गये उद्घाटन समारोह मेें मुख्य मेहमान के तौर पर विधायका नीना मित्तल पहुंचीं। इससे पहले विधायका का स्कूल बैंड के साथ स्वागत किया गया। बच्चों की ओर से समारोह की शुरूआत करने के बाद प्रिसींपल जुगराज बीर कौर ने मुख्य मेहमान व विशेष महमान का स्वागत कर उन्हेे सम्मान चिन्ह भी भेंट किया। विधायका नीना मित्तल ने नये चार कमरों का उद्घाटन करने के बाद अपने सम्बोधन में बताया कि मुख्यमंत्री भगंवत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार शिक्षा को सब से ज्यादा पहल दे रही है। हर बच्चे को अच्छी शिक्षा अनुकूल महौल में देने के प्रयास किये जा रहे है। जिला शिक्षा अफसर सैंकेंडरी शिक्षा संजीव शर्मा ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुये आठवीं कक्षा में मैरिट में आने वाले विद्याथियों को आशीरवाद देते हुये राजपुरा का नाम रोशन करने के लिये बच्चों का हौंसला बढाया। इस मौके पर रितेश बंसल, अमरिंदर मीरी, विजय मैनरो, प्रिंसीपल जोगा सिंह,राजीव कुमार ,अजय कुमार, रजिंदर सिंह चानी, राज कुमार शर्मा, राम शरन, बिक्रमजीत सिंह कंडेवाला, ललित कुमार लवली, मृदल बंसल, रजेश बावासहित अन्य आप वलटिंयर व अधिकारी मौजूद थे।