मोगा में भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत
बठिंडा, 7 अप्रैल (निस)
मोगा-बरनाला नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह डिवाइडर से टकराकर खेतों में जा गिरी। मृतकों की पहचान रानियां गांव के रहने वाले परविंदर सिंह (30) और हरप्रीत सिंह (29) के रूप में हुई है, जबकि तीसरे युवक की पहचान की गुरमेल सिंह निवासी बिलासपुर के रूप में हुई है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। हादसे की सूचना मिलते ही समाज सेवा सोसायटी के अध्यक्ष गुरसेवक सिंह संन्यासी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से कार को सीधा कर युवकों के शव बाहर निकाले। गुरसेवक सिंह सन्यासी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास हादसे की सूचना आई थी कि गांव बोड़े के पास एक स्विफ्ट कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई है, जिसमें तीन युवक सवार थे।
लोगों की मदद से कार को सीधा किया गया और तीनों युवकों के शवों को कार से बाहर निकाला गया। थाना प्रमुख गुरमेल सिंह ने बताया कि कि हादसे की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल भी घटनास्थल पर पहुंचा और समाज सेवा सोसायटी के सदस्यों व लोगों की मदद से कार में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला, जिनकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज गति और वाहन पर नियंत्रण खोना बताया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोगा सरकारी अस्पताल भेज दिया है।