बजट में किसानों के फायदे के लिए कोई योजना नहीं : बहादुर बलड़ी
करनाल, 17 मार्च (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम यूनियन के प्रवक्ता बहादुर मेहला बलड़ी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए बजट में किसानों के फायदे के लिए कोई योजना शामिल नहीं की गई। मुख्यमंत्री ने लाखों करोड़ रुपये का बजट जारी किया है, लेकिन किसानों को इसमें एक रुपये की राहत देने का भी काम नहीं किया गया। एमएसपी गारंटी कानून का कोई जिक्र सीएम ने नहीं किया। सीएम हरियाणा में 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का दावा करते हैं, लेकिन बजट में इस संबंध में कोई तथ्य प्रस्तुत नहीं किए। फसल बीमा योजना, फसल खरीद को लेकर मंडियों में उचित व्यवस्था, यूरिया खाद के दामों में कमी आदि को लेकर किसानों को सरकार से काफी अपेक्षाएं थीं। बहादुर मेहला ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुणी करने का प्रचार करती आ रही है, लेकिन खेद की बात है कि किसानों की आय आधे से भी कम हो गई है। केंद्र और हरियाणा में भाजपा ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है, इसके बावजूद किसानों की अनदेखी की जा रही है। भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम किसानों को नुकसान पहुंचाने वाली नीतियों के खिलाफ संघर्ष करेगी।