मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बजट समग्र विकास का रोडमैप : रामकुमार कश्यप

07:51 AM Mar 18, 2025 IST
featuredImage featuredImage

इन्द्री (निस) : हरियाणा विधानसभा के चीफ व्हिप एवं विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि हरियाणा सरकार का वर्ष 2025-26 का आम बजट गरीब, किसान, मजदूर, महिला, नौजवान सहित समाज के सभी वर्गों के समग्र विकास का रोडमैप है। यह बजट संतुलित, सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी और विकासोन्मुखी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश किया। बजट का स्वागत करते हुए विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि आम बजट-2025 में हर वर्ग को किसी न किसी रूप में राहत देने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट महिला सशक्तीकरण और युवा विकास पर केंद्रित है। उन्होंने लाडो लक्ष्मी योजना लागू किए जाने पर खुशी जाहिर की और कहा कि इस योजना के लागू होने से महिलाओं को 2100 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। सरकार ने इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर बजट में 5000 करोड़ की राशि का प्रावधान किए जाने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। रामकुमार कश्यप ने बताया कि किसानों के हित सर्वोपरि रखते हुए किसानों को नकली बीज व कीटनाशक बेचने वाली काली भेड़ों के चंगुल से बचाने के लिए सरकार द्वारा इसी सत्र में बिल लाया जाएगा।

Advertisement

Advertisement