मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बजट दिशाहीन, जुमलो व आंकड़ों की जादूगरी : सुल्तान जडौला

06:48 AM Mar 19, 2025 IST
featuredImage featuredImage
सुल्तान सिंह जडौला, कांग्रेसी नेता

कैथल, 18 मार्च (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने हरियाणा सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को दिशाहीन व जनविरोधी करार देते हुए कहा कि भाजपा सरकार का यह बजट जुमलों व आंकड़ों की जादूगरी से भरा हुआ है। इसमें न तो किसानों के लिए कोई नई घोषणा की गई और न ही युवाओं और महिलाओं के लिए।
उन्होंने कहा कि इस बजट को लेकर प्रदेश की जनता ने जो उम्मीद व आशाएं लगाई थी, वह पूरी तरह से विफल रही। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि बजट में किसान, मजदूर और छोटे व्यापारियों के लिए कुछ नहीं है। भाजपा सरकार ने जो बजट पेश किया है वो सिर्फ दिखावे का बजट है। भाजपा ने सरकार बनते ही 2100 रुपए प्रति माह महिलाओं को देने का वादा किया था, लेकिन आज के बजट में मात्र प्रवाधान ही किया है जबकि आज 2100 रुपए देने की शुरुआत करनी चाहिए थी।
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि पेश किए गए बजट में बहुत सारी योजनाओं की घोषणा पहले के बजट में भी की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कुछ काम नहीं किया गया है।

Advertisement

Advertisement