युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंका
रेवाड़ी, 19 मार्च (हप्र)
एक युवक की हत्या कर शव को कंबल व रजाई में लपेट कर नहर में फेंक दिया गया। शव बहते हुए दिल्ली रोड स्थित पम्प के पास पहुंचा तो कर्मचारी ने पुलिस को सूचित किया। मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में पलवल के गांव भिदूकी निवासी जसराम ने कहा कि वह रेवाड़ी के नहर विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर दिल्ली रोड स्थित पम्प पर कार्यरत है। 18 मार्च को जब वह ड्यूटी पर पहुंचा तो नहर में एक लाश तैर रही थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच लाश को बाहर निकाला। लाश को कंबल व रजाई में लपेटा हुआ था। उसके सिर पर खरोंच के निशान थे।
जसराम का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव को कंबल में लपेट कर सबूत मिटाने के लिए नहर में फेंका गया है। 17 मार्च को नहर में पानी नहीं आया था। 18 मार्च को नहर में पानी आने पर शव तैरता हुआ पम्प तक पहुंचा है।