मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लापता दुकानदार का शव धार्मिक स्थल के कमरे में मिला

08:43 AM Mar 22, 2025 IST
featuredImage featuredImage

खरखौदा (सोनीपत), 21 मार्च (हप्र)
शहर निवासी दुकानदार बालकिशन बंसल का शव बाबा केसरमल बावरी धार्मिक स्थल पर मिला है। बालकिशन बृहस्पतिवार दोपहर से लापता थे और परिजन सहित खरखौदा पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। ईंट मारकर की उनकी हत्या की गई है। धार्मिक स्थल के महंत उत्तर प्रदेश के काशी का रहने वाला आचार्य राजकुमार तिवारी फरार हैं और उसका फोन भी बंद है। आशंका जताई जा रही है कि उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है।
शहर के वार्ड-5 के रहने वाले बालकिशन (67)अपने बेटे गौरव के साथ मेन बाजार स्थित पुरानी सब्जी मंडी वाली गली में कॉस्मेटिक की दुकान चलाते थे। बृहस्पतिवार की दोपहर करीब तीन बजे वह अपनी स्कूटी लेकर घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद न तो दुकान पर ही पहुंचे और न घर लौटे। ऐसे में परिवार सदस्यों को उनकी चिंता हुई और बालकिशन की तलाश शुरू हुई। देर रात तक भी जब कोई जानकारी नहीं मिल पाई तो परिजन की तरफ से पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। पुलिस व परिजन शुक्रवार को क्षेत्र में बालकिशन की तलाश में जुटे हुए थे, ऐसे में पुलिस को बालकिशन की फोन डिटेल में आखिरी काल आचार्य राजकुमार तिवारी की मिली, जो गोपालपुर मार्ग स्थित बाबा केसरमल बावरी धार्मिक स्थल का महंत है।
इसी क्रम में पुलिस राज कुमार तिवारी का पता लगाते हुए धार्मिक स्थल पर पहुंची तो मेन गेट पर ताला लटका हुआ था, जिसे तोड़कर जब पुलिस अंदर पहुंची तो कमरे में खून से लथपथ बालकिशन का शव जमीन पर पड़ा है जबकि महंत आचार्य राजकुमार तिवारी मौके से फरार था। सूचना पाकर डीसीपी नरेंद्र कादियान ने भी घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने एफएसएल की टीम के साथ ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया और साक्ष्य जुटाने के बाद शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पुलिस की जांच में बालकिशन की हत्या सिर में ईंट मारकर की गई है, दाएं तरफ का हिस्सा ईंट के वार से बुरी तरह से कुचला हुआ होने के साथ ही आसपास खून बिखरा हुआ था। पुलिस ने मौके से एक धारदार हथियार, लाल चुनरी, दरी व रुमाल को अपने कब्जे में लिया है।

Advertisement

लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगाने की दी चेतावनी

दुकानदार की हत्या के बाद गुस्साएं क्षेत्रवासियों ने जाम लगाने की चेतावनी दी, समझाने पर लोग बोले की आज शाम तक पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार कर ले। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर दुकानों को बंद करेंगे और दिल्ली चौक पर जाम लगाया जाएगा। मृतक बालकिशन घर से स्कूटी लेकर निकले थे, लेकिन जिस धार्मिक स्थल में उनका शव मिला, उसके आसपास स्कूटी नहीं मिली। इसके साथ ही मृतक का मोबाइल भी गायब है। पुलिस की तरफ से स्कूटी और मोबाइल की भी तलाश की जा रही है।

व्यापार मंडल ने की कार्रवाई की मांग

जिला व्यापार मंडल सोनीपत व खरखौदा के व्यापारी जिला व्यापार मंडल सोनीपत प्रधान संजय सिंगला व कोषाध्यक्ष रविंद्र सरोहा की अगुवाई में थाना प्रभारी बीर सिंह से मिले। इस दौरान हत्यारों को जल्द पकडऩे की मांग की गई। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस की कई टीमें मामले में लगी हुई हैं, उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा।
"लापता दुकानदार का शव मिला है, सिर पर कई वार किए गए हैं। जिस पुजारी से मृतक की आखिरी बात हुई वह फरार है और उसका फोन भी बंद है। पुजारी जिस धार्मिक स्थल पर रहता था वहीं पर शव बरामद हुआ है। ऐसे में प्राथमिक जांच में फरार पुजारी की ही हत्या में भूमिका निकलकर सामने आ रही है। पुलिस की कई टीमें मामले को खंगाल रही है, जल्द हत्या करने वाला काबू में होगा।"
-बीर सिंह, प्रभारी, थाना खरखौदा
Advertisement