केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विधायक को नूंह अलवर फोर लेन बनाने का दिया आश्वासन
गुरुग्राम, 23 मार्च (हप्र)
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी ने नूंह विधायक आफताब अहमद के पत्र का जवाब देते हुए आश्वासन दिया है कि नूंह अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए को फोरलेन किया जाएगा और मामला विचाराधीन है। विधायक आफताब अहमद ने मंत्री नितिन गडकरी को गत वर्ष चार दिसंबर महीने में पत्र लिख कर इस राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य को पूरा करने की मांग की थी, जिसके जवाब में को केंद्रीय मंत्री ने विचाराधीन मामले के लिए विधायक को आश्वस्त किया है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने जानकारी दी कि गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए के निर्माण कार्य को केंद्र सरकार ने अपने 2024-25 के सालाना प्लान में शामिल कर लिया है। वहीं पत्रकारों से बातचीत में विधायक आफताब अहमद ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग वर्षों से खूनी रोड के नाम से जाना जाता है। इस मार्ग पर वाहनों की संख्या अधिक है और इसे फोरलेन बनाने की मांग पिछले कई दशक से लगातार विधानसभा से लेकर सड़क तक उठाई जा रही है, लेकिन भाजपा सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है। विधायक आफताब अहमद लगातार 2019 से विधायक बनने के बाद इस मामले को विधानसभा के साथ साथ मुख्यमंत्री सहित अन्य जगह उठाते रहे हैं।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि इस सड़क के काम को सालाना प्लान में शामिल करना काफी नहीं है, इससे पहले भी इसे वार्षिक प्लान में शामिल किया गया था लेकिन इस पर निर्माण कार्य लंबित है। बता दें कि इस सड़क मार्ग पर तकरीबन 555 करोड रुपए से अधिक की लागत आएगी और इसकी लंबाई लगभग 47 किलोमीटर है। इस मार्ग को नूंह - नौगावां राजस्थान बॉर्डर तक फोरलेन किया जाना है। इलाके के लोग पिछले कई दशक से इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग मजबूती से उठाते रहे हैं। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के द्वारा भेजे गए जवाब में यह कहा गया है कि इस सड़क को इंजीनियरिंग प्रिक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन यानि ईपीसी मोड पर बनाया जाएगा। जिस कंपनी को इसका ठेका दिया जाएगा वह इसका सारा काम शुरू से आखिर तक देखेगी।