Hit and Run: भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे पर गुजरात पुलिस की बलेरो ट्रक से टकराई, तीन की मौत
इकबाल सिंह शांत/निस, डबवाली, 26 मार्च
Hit and Run: भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में गुजरात पुलिस के दो कर्मियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक प्रोबेशनल सब-इंस्पेक्टर (PSI) गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना गांव वडिंगखेड़ा/सक्ताखेड़ा के पास हुई, जब गुजरात पुलिस की बलेरो किसी अज्ञात ट्रक से टकरा गई।
लुधियाना जा रही थी गुजरात पुलिस की टीम
जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद सिटी के रमोल थाने में तैनात पुलिसकर्मी किसी मामले की जांच के लिए लुधियाना जा रहे थे। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण एक्सप्रेस हाईवे पर अचानक लेन बदलने वाला एक अज्ञात ट्रक बताया जा रहा है, जिससे गुजरात पुलिस की गाड़ी पीछे से टकरा गई।
क्रेन की मदद से निकाले गए शव
हादसे की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मृतकों के शवों को बलेरो से निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
नंबर प्लेट के आधार पर ट्रक की तलाश जारी
सदर पुलिस को घटनास्थल से एक ट्रक की नंबर प्लेट मिली है, जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। थाना सदर प्रभारी ब्रह्मा प्रकाश ने बताया कि जल्द ही फरार ट्रक चालक को पकड़ लिया जाएगा।
मृतकों की पहचान
हादसे में मारे गए पुलिसकर्मियों की पहचान हेड कांस्टेबल सुनील कुमार (पुत्र शांति लाल, निवासी अहमदाबाद), होमगार्ड कर्मी रविंद्र (निवासी अहमदाबाद) और एक अन्य व्यक्ति घनश्याम के रूप में हुई है।
वहीं, प्रोबेशनल सब-इंस्पेक्टर जय इंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी दाहिनी टांग में फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें अंदरूनी चोटें भी आई हैं। फिलहाल, उन्हें एम्स बठिंडा में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।