UP STF का बड़ा ऑपरेशन: मुठभेड़ में 2.5 लाख रुपए का इनामी गैंगस्टर अनुज कनौजिया ढेर
लखनऊ, 30 मार्च (एजेंसी)
UP STF उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और झारखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में कुख्यात गैंगस्टर और शार्पशूटर अनुज कनौजिया शनिवार रात जमशेदपुर में मुठभेड़ के दौरान मारा गया। पुलिस के अनुसार, कनौजिया पिछले दो दशकों से पूर्वी उत्तर प्रदेश में हत्या, जबरन वसूली और रंगदारी जैसे अपराधों में सक्रिय था।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था एवं विशेष कार्य बल) अमिताभ यश ने बताया कि अनुज कनौजिया मुख्तार अंसारी गिरोह का शार्पशूटर था और उसके खिलाफ मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ जिलों में हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 23 आपराधिक मामले दर्ज थे।
पहली हत्या से गैंगस्टर बनने तक
42 वर्षीय अनुज कनौजिया, जो मऊ जिले के बहलोलपुर गांव का निवासी था, ने 2003 में पहली हत्या की थी। इसके बाद वह अपराध की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ा और व्यापारियों से रंगदारी वसूलने लगा।
जमशेदपुर में पुलिस मुठभेड़
शनिवार रात हुई मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने 9 एमएम और .32 बोर की दो पिस्तौल भी बरामद कीं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नौ एमएम पिस्तौल आमतौर पर पुलिस और सैन्य बलों द्वारा उपयोग की जाती है।
मुख्तार अंसारी की बरसी पर मारा गया
एसटीएफ ने बताया कि जिस मुख्तार अंसारी के संरक्षण में अनुज कनौजिया ने अपराध किए, उसी अंसारी की पहली बरसी पर वह मुठभेड़ में मारा गया।
पत्नी और रिश्तेदार की गिरफ्तारी
अनुज की पत्नी रीना और उसके रिश्तेदार शिवरत्न को करीब दो साल पहले जमशेदपुर में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद अनुज पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा।
अपराध और ठेके-पट्टों में वर्चस्व
रंगदारी वसूलने के अलावा अनुज ठेके-पट्टों में भी दखल देता था और कमीशन वसूलता था। पुलिस के अनुसार, वह बिहार और झारखंड के कई शहरों में पहचान छुपाकर रह रहा था।