मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रेस्टोरेंट मालिक पर गोली चलाने के दो आरोपी गिरफ्तार

08:12 AM Mar 26, 2025 IST
featuredImage featuredImage

झज्जर, 25 मार्च (हप्र)
एक रेस्टोरेंट मालिक पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि रेस्टोरेंट मालिक पर रंजिश से फायरिंग की गई थी। इस फायरिंग के दौरान रेस्टोरेंट मालिक संदीप जख्मी हो गया था।
पुलिस ने अब प्रदीप निवासी गोयला कलां बादली और उधम सिंह निवासी खेड़ी होशियारपुर जिला झज्जर को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी प्रदीप पर हत्या, डकैती, लूटपाट, अवैध हथियार सहित अन्य धाराओं के आधा दर्जन से ज्यादा अापराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार एक आरोपी उधम सिंह की पीड़ित संदीप के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। वारदात में चोरी की मोटरसाइकिल का उपयोग किया गया है जिसे आरोपियों ने एक दिन पहले रईया शराब के ठेके से चोरी किया था। पुलिस का कहना है कि रेस्टोरेंट मालिक संदीप को गोली मारने की योजना इन्होंने एक दिन पहले बनाई थी।
इस मामले का दूसरा आरोपी प्रदीप है, जिस पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों की दोस्ती करीब दो साल पहले हुई थी। वारदात के समय पीड़ित संदीप को प्रदीप ने ही गोली मारी थी। मालूम हो 20 मार्च को पुराने बस स्टैंड के पास रेस्टोरेंट संचालक संदीप की गाड़ी रूकवाकर उस पर फायरिंग की गई थी।

Advertisement

Advertisement