वैश्विक मंच पर चमक बिखेर रही बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर : मंत्री मोतीलाल प्रसाद
सोनीपत, 23 मार्च (हप्र)
बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री मोती लाल प्रसाद ने कहा कि वैश्विक मंच पर बिहार की समृद्घ सांस्कृतिक धरोहर व विकास की गति अपनी चमक बिखेर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार ही वो राज्य है जहां पर देश की पहली यूनिवर्सिटी नालंदा स्थापित हुई और वहीं से देश में शिक्षा की शुरूआत हुई थी। इसके अलावा जहां पहले बिहार की पहचान गरीब राज्य के रूप में थी लेकिन आज उनकी पहचान विकास के रूप में है।
बिहार दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को कुंडली स्थित एचएसआईआईडीसी सभागार में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मंत्री मोती लाल प्रसाद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रसाद ने कहा कि आज बिहार में सरकार द्वारा नये-नये उद्योगों को स्थापित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि वहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके। वहां उद्योग स्थापित करने के लिए एक सुरक्षित व पारदर्शी माहौल भी प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने हरियाणा के उद्योगपतियों से बिहार में निवेश करने का भी आह्वान किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने उपस्थित बिहारवासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा के विकास में बिहार के लोगों का अहम योगदान है।
पूर्व बिहार विधान परिषद के सदस्य रजनीश कुमार ने बताया कि बिहार दिवस के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम हरियाणा के 7 जिलों में एक साथ मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम से दोनों राज्यों के लोगों में एकता का संचार होगा।
इस मौके पर राई से विधायक के कृष्ण गहलावत, सोनीपत से विधायक निखिल मदान, नव निर्वाचित मेयर राजीव जैन, भाजपा सोनीपत से जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, कुंडली नगर पालिका की अध्यक्ष शिमला देवी भी मौजूद रही।