For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोहतक पुलिस ने वारदात स्थल का किया मुआयना, आश्रम का डीवीआर साथ ले गई

10:20 PM Mar 26, 2025 IST
रोहतक पुलिस ने वारदात स्थल का किया मुआयना  आश्रम का डीवीआर साथ ले गई
चरखी दादरी में बुधवार को मामले की पत्रकारों को जानकारी देते गांव के सरपंच व आरोपी हरदीप की मां । -हप्र
Advertisement

प्रदीप कुमार साहू/हप्र
चरखी दादरी, 26 मार्च
रोहतक के बाबा मस्तनाथ यूनिर्वसिटी में कार्यरत पंचकर्मा थेरेपिस्ट का अपहरण कर चरखी दादरी के गांव पैंतावास कलां के खेतों में जिंदा दफनाने के मामले में कई खुलासे हुए हैं। रोहतक पुलिस जहां आरोपियों को निशानदेही के लिए वारदात स्थल पर लेकर पहुंची तो वहीं पास ही एक आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर डीवीआर साथ ले गई।
वारदात का खुलासा होने के बाद गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। वहीं गांव के सरपंच समेत एक आरोपी के परिजन मीडिया के सामने आए हैं। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। खेत में खोदे गढ्डे के पास मृतक के कपड़े व अन्य सामान पड़ा है तो वहीं सुनसान इलाके में कोई दिखाई नहीं दिया। गांव के सरपंच प्रतिनिधि अमरजीत सोनी ने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि वारदात करने वालों को सजा मिलनी चहिए, लेकिन बेगुनाह के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। वहीं आरोपी हरदीप की मां रामरती व चाचा पारस ने बेटे को बेगुनाह बताया। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी राजकरण अपनी बीमार सास को खून देने के बहाने से बेटे को घर से बुलाकर लेकर गया था। रोहतक में जब मुख्य आरोपी टीचर से मारपीट कर गाड़ी में गांव पैंतावास लेकर आए थे तो हरदीप ने पुलिस को सूचना देने की बात कही थी। जिसके बाद मुख्य आरोपी उसे गांव में ही छोड़कर भाग गया था। देर रात टीचर के साथ वारदात स्थल पर मारपीट करके उसे जिंदा दफना दिया गया था। इस मामले में लेकर दादरी पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement