मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Village Shift : बादली हलके के तीन गांव झज्जर तहसील में होंगे शिफ्ट, कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव

04:45 PM Mar 26, 2025 IST
featuredImage featuredImage
कृष्णलाल पंवार की फाइल फोटो। स्रोत एक्स अकाउंट @KrishanLPanwar

चंडीगढ़, 26 मार्च (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Advertisement

Haryana Village Shift : बादली हलके के अंतर्गत आने वाले तीन गांवों – भिंडवास, बिलोचपुर व शाहजहांपुर को मातनहेल तहसील से शिफ्ट करके उन्हें झज्जर तहसील के अंडर लाया जाएगा। लोकसभा व विधानसभा चुनावों के चलते यह मामला लटकता चला आ रहा है। अब प्रदेश की सीमाओं में बदलाव के लिए कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता वाली कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक में इन गांवों को शिफ्ट करने का प्रस्ताव रखा जाएगा।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि कैबिनेट सब-कमेटी की ओर से इस संदर्भ में झज्जर जिला प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी गई है। बादली विधायक कुलदीप वत्स ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि ये तीनों गांव झज्जर जिला मुख्यालय के नजदीक हैं। वहीं मातनहेल की दूरी इन गांवों से काफी अधिक है। ऐसे में लोगों को परेशानी होती है। यहां बता दें कि फरवरी-2024 में भी कुलदीप वत्स ने विधानसभा में इन गांवों का मुद्दा उठाया था।

Advertisement

विपुल गोयल ने कहा कि फरवरी-2024 में केंद्र सरकार ने जनगणना के चलते सीमाओं के बदलाव में रोक लगा दी थी। इसके बाद मार्च में लोकसभा के चुनावों की घोषणा हो गई। फिर विधानसभा चुनावों का ऐलान हो गया। ऐसे में इस काम में देरी होती चली गई। अब डीसी की रिपोर्ट के बाद कैबिनेट सब-कमेटी की अगली ही बैठक में इस पर विचार किया जाएगा। गोयल ने स्वीकार किया कि इन गांवों के सामने समस्या है। उन्होंने गांवों को झज्जर तहसील के अधीन लाने का आश्वासन भी दिया।

दादरी में बनेगा मेडिकल कॉलेज

सरकार चरखी दादरी के घसोला गांव में मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी। इसके लिए गांव की 50 एकड़ 1 कनाल 5 मरला भूमि पट्टे पर ली गई है। सरकार की ओर से मेडिकल काॅलेज के निर्माण को सैद्धांतिक मंजूरी दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने दादरी विधायक सुनील सतपाल सांगवान की मांग पर कहा कि सरकार 2025-26 के दौरान ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू कराएगी। सांगवान ने कहा कि 2016 में मेडिकल कॉलेज की घोषणा हुई थी। इस पर निकाय मंत्री ने कहा कि सरकार ने 2022-23 के बजट में मेडिकल कॉलेज का ऐलान किया था।

भैंसवाल व बड़ौदा में बनेंगे कॉलेज भवन

बरोदा विधायक इंदूराज नरवाल की मांग पर शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने बताया कि भैंसवाल कलां और बड़ौदा गांव में सरकारी कॉलेज के भवनों के निर्माण के लिए जमीन शिक्षा विभाग को ट्रांसफर हो गई है। सरकार जल्द ही दोनों कॉलेजों के भवनों का निर्माण शुरू करेगी और अगले तीन वर्षों में इसे पूरा कर लिया जाएगा। नरवाल ने कहा कि अभी सरकारी स्कूल भवन में कक्षाएं चल रही हैं। वहां सुविधाएं नहीं हैं। नरवाल ने इन्हें महिला कॉलेज बताया तो ढांडा ने दोनों कॉलेजों में पढ़ रहे छात्र और छात्राओं का आंकड़ा बताते हुए कहा कि यह कॉएड काॅलेज हैं।

पानीपत में इलेक्ट्रिक बस डिपो

पानीपत शहर में सरकार इलेक्ट्रिक बस सर्विस शुरू कर चुकी है। बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। परिवहन मंत्री अनिल विज ने पानीपत सिटी विधायक प्रमोद विज के सवाल पर बताया कि पानीपत के पुराने बस स्टैंड पर इलेक्ट्रिक बस डिपो बनवाया जा रहा है। जुलाई तक इसे तैयार कर लिया जाएगा। प्रमोद विज ने शहर में चल रहे डीजल ऑटो रिक्शा चलाने वालों को ई-रिक्शा के लिए सस्ती दरों पर लोन देने की मांग की। इस पर विज ने कहा कि सरकार नियमों के हिसाब से इस पर भी फैसला करेगी।

सोनीपत में नाले का होगा सौंदर्यीकरण

सोनीपत शहर से विधायक निखिल मदान के सवाल पर निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि ड्रेन नंबर-6 के नाले को दो पार्ट में ढकने का काम किया जा रहा है। पहले पार्ट का 90 प्रतिशत और दूसरे का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। विभाग की कोशिश रहेगी कि अागामी मानसून सीजन से पहले इसे पूरा करवा लिया जाए। गोयल ने बताया कि सरकार ने दो किमी लम्बाई के इस नाले के दोनों ओर सौंदर्यीकरण करने के लिए 34 करोड़ 15 लाख रुपये की राशि को भी अलग से मंजूरी दी है।

हांसी में बनेगी पुलिस लाइन

पुलिस जिला हांसी में एसपी व डीएसपी सहित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवास बनेंगे। विधायक विनोद भ्याना के सवाल पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बताया कि हांसी में पुलिस लाइन के लिए 55 एकड़ 6 कनाल भूमि गृह विभाग को स्थानांतरित की गई है। इनमें राजपत्रित अधिकारियों के लिए 5 तथा अन्य के लिए 336 मकान बनाए जाएंगे। विनोद भ्याना ने कहा कि रिहायशी सुविधा नहीं होने की वजह से शाम को चार बजे के बाद पुलिस जिला थाना बनकर रह जाता है। एसपी व डीएसपी हिसार चल जाते हैं।

महेंद्रगढ़-अटेली सड़क होगी चौड़ी

महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह यादव के सवाल पर पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि महेंद्रगढ़ से अटेली तक की सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। इसके लिए एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से 36 करोड़ 77 लाख रुपये की राशि की मंजूरी भी मिल चुकी है। फोरेस्ट से जमीन लेनी है। इसमें थोड़ा समय लगेगा। सरकार नौ महीनों में इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का काम करेगी। वहीं बवानिया से सुंदरह तक की सड़क की मरम्मत का काम दिसंबर तक पूरा होगा। विधायक ने कहा कि दोनों ही सड़कें पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं। परिवहन विभाग ने इन सड़कों पर बस चलानी भी बंद कर दी हैं।

गन्नौर में ट्रामा सेंटर पर होगा विचार

निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान ने गन्नौर में जीटी रोड पर ट्रामा सेंटर बनाने की मांग की। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हर 60 किमी पर एक ट्रामा सेंटर बनाने के नियम हैं। खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज, सोनीपत व पानीपत के सिविल अस्पताल व समालखा अस्पताल सहित 6 ट्रामा सेंटर हैं। देवेंद्र कादियान ने कहा कि करनाल से लेकर कुंडली तक जीटी रोड पर एक भी ट्रामा सेंटर नहीं हैं। नेशनल हाईवे पर सड़क हादसों में रोज लोगों की जान जा रही है। मौजूदा ट्रामा सेंटर में सुविधाओं का अभाव है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जीटी रोड पर आधुनिक ट्रामा सेंटर पर सरकार सकारात्मक तरीके से विचार करेगी।

सुधरेगी झज्जर के खेल मैदानों की सूरत

पूर्व मंत्री व झज्जर विधायक गीता भुक्कल के सवाल पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि स्वामी दयानंद खेल स्टेडियम के रखरखाव व मिट्टी भरत के लिए 61 लाख 83 हजार रुपये से अधिक की मंजूरी दी है। बाॅक्सिंग हॉल की मरम्मत पहले ही करवाई जा चुकी है। मातनहेल व कबलाना खेल स्टेडियम में मूलभूत सुविधाओं के लिए भी राशि मंजूर की है। भुक्कल ने कहा कि झज्जर के स्वामी दयानंद खेल स्टेडियम सहित गांवों में स्थापित सभी खेल परिसरों की जर्जर हालत है। इनमें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana DCHaryana Governmentharyana newsHaryana Village ShiftHindi Newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार