Haryana Crime News : सीआईए नरवाना की बड़ी कार्रवाई, फिल्मी अंदाज में पीछा कर 53 ग्राम हेरोइन संग दो तस्कर दबोचे
नरवाना, 31 मार्च (नरेंद्र जेठी)
Haryana Crime News : नशा तस्करों के खिलाफ सीआईए नरवाना की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए भाणा ब्राह्मण गांव में 53 ग्राम हेरोइन सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी, जब पुलिस ने दोनों को सिमला मोड़ पर घेरकर पकड़ लिया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान अजय (निवासी रसीदा, जिला जींद) और मोनू (निवासी वार्ड नंबर 12, कलायत) के रूप में हुई है।
गुप्त सूचना और हाई-वे पर घेराबंदी
सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि एएसआई अवतार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम भाणा ब्राह्मण गांव में गश्त कर रही थी, जब उन्हें सूचना मिली कि दो नशा तस्कर हीरो स्प्लेंडर बाइक पर हेरोइन की डिलीवरी के लिए आ रहे हैं।
सूचना मिलते ही सिमला मोड़ पर नाकाबंदी कर दी गई। कुछ ही देर में पुलिस को एक काले रंग की बाइक पर दो युवक तेजी से आते दिखे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो दोनों ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और भागने लगे।
मुस्तैद पुलिस ने रोका, तस्कर हुए काबू
लेकिन पुलिस टीम पहले से तैयार थी। सड़क पर घेराबंदी मजबूत थी, जिससे बाइक ज्यादा दूर तक नहीं जा सकी और पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
इसके बाद राजपत्रित अधिकारी सौरभ गर्ग (एक्सईएन, इरीगेशन डिपार्टमेंट, नरवाना) की मौजूदगी में जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास 53 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
गिरफ्तारी और जांच जारी
पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना सदर नरवाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21B/61/85 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
अब पुलिस इनसे रिमांड पर पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि हेरोइन कहां से आई, इसका नेटवर्क कितना बड़ा है और किन-किन लोगों तक यह नशा पहुंचाया जा रहा था। जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं।