Fighter Plane Crash : गुजरात के जामनगर में लड़ाकू विमान जगुआर दुर्घटनाग्रस्त, दूर तक बिखरे टुकड़े; एक पायलट सुरक्षित (See Pics)
जामनगर, 2 अप्रैल (भाषा)
Fighter Plane Crash : गुजरात के जामनगर वायुसेना स्टेशन के पास बुधवार रात भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान गांव में प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना भयानक था कि प्लेन क्रैश होकर कई टुकड़ों में टूट गया।
इस घटना में एक पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल आया, जबकि दूसरा लापता है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख देलू ने बताया कि जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता नहीं चला है।
देलू ने कहा कि दुर्घटना से पहले एक पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गया, जबकि दूसरा अब भी लापता है। पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं तथा लापता पायलट की तलाश शुरू कर दी है।