BJP Foundation Day भाजपा के सुशासन को मिला जनता का समर्थन, जनादेश में दिखी झलक: पीएम मोदी
नयी दिल्ली, 6 अप्रैल (निस)
BJP Foundation Day प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस पर देशभर के कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि जनता भाजपा के सुशासन के एजेंडे को देख रही है, जिसकी झलक चुनावों में पार्टी को मिले ऐतिहासिक जनादेश में स्पष्ट दिखाई देती है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपने संदेश में कहा, "भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। हम उन सभी को स्मरण करते हैं जिन्होंने दशकों तक पार्टी को मजबूत बनाने के लिए स्वयं को समर्पित किया।"
उन्होंने आगे कहा, "यह दिन हमें भारत की प्रगति और विकसित भारत के सपने को साकार करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने की प्रेरणा देता है।"
मोदी ने यह भी कहा कि लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा को जो समर्थन मिला है, वह पार्टी के सुशासन के प्रति जनविश्वास का प्रमाण है। उन्होंने कहा, "हमारी सरकारें समाज सेवा करती रहेंगी और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेंगी।"
कार्यकर्ताओं को बताया पार्टी की रीढ़
प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा, “मैं गर्व से देखता हूं कि पार्टी के कार्यकर्ता देश के हर कोने में 24 घंटे गरीबों, दलितों और वंचितों की सेवा में लगे हुए हैं। उनकी ऊर्जा और उत्साह प्रेरणादायक है।”
6 अप्रैल 1980 को हुई थी स्थापना
भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनसंघ के नेताओं द्वारा की गई थी। आपातकाल के बाद 1977 में जनसंघ ने अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर जनता पार्टी बनाई थी, जिससे बाद में भाजपा का गठन हुआ।