Stock Market Weekly Report सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 2.94 लाख करोड़ घटा, TCS को सबसे बड़ा नुकसान
नयी दिल्ली, 6 अप्रैल (एजेंसी)
Stock Market Weekly Report बीते सप्ताह शेयर बाजार में गिरावट का असर देश की प्रमुख कंपनियों पर पड़ा। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल मिलाकर 2.94 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सबसे अधिक नुकसान हुआ।
पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 2,050.23 अंक (2.64%) और एनएसई निफ्टी 614.8 अंक (2.61%) गिरा। इस गिरावट से टीसीएस, रिलायंस, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के मूल्यांकन में भारी कमी आई।
कंपनीवार गिरावट का विवरण
TCS: ₹1,10,351.67 करोड़ की गिरावट (अब ₹11,93,769.89 करोड़)
रिलायंस: ₹95,132.58 करोड़ की गिरावट (अब ₹16,30,244.96 करोड़)
इन्फोसिस: ₹49,050.04 करोड़ की गिरावट (अब ₹6,03,178.45 करोड़)
बजाज फाइनेंस: ₹14,127.07 करोड़ की गिरावट
आईसीआईसीआई बैंक: ₹9,503.66 करोड़ की गिरावट
एचडीएफसी बैंक: ₹8,800.05 करोड़ की गिरावट
एचयूएल, एसबीआई, आईटीसी – कुल मिलाकर हजारों करोड़ की गिरावट
इस मंदी के बीच केवल भारती एयरटेल ऐसी कंपनी रही जिसका बाजार पूंजीकरण ₹7,013.59 करोड़ बढ़कर ₹9,94,019.51 करोड़ हो गया। शीर्ष 10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही, उसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, एचयूएल और आईटीसी रहीं।