मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Lift of Faith पीएम मोदी ने खोला ‘धार्मिक द्वार’: पंबन सी ब्रिज से रामेश्वरम की राह अब और आसान

01:59 PM Apr 06, 2025 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुल का उद्घाटन किया। एएनआई वीडियो ग्रैब

भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज, अब रामेश्वरम जाना और आसान

Advertisement

रामेश्वरम/तमिलनाडु, 6 अप्रैल (एजेंसी)
Lift of Faith प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु में देश के पहले वर्टिकल सी-लिफ्ट ब्रिज 'पंबन पुल' का उद्घाटन किया। यह पुल रामेश्वरम द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ता है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने रामेश्वरम से तांबरम (चेन्नई) के बीच एक नई ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई और भारतीय तटरक्षक बल के एक जहाज को भी रवाना किया, जो पुल के नीचे से गुजरा।

Advertisement

यह नया पुल न केवल देशभर के श्रद्धालुओं के लिए रामेश्वरम की आध्यात्मिक यात्रा को सुगम बनाएगा, बल्कि आधुनिक रेलवे संरचना की एक बड़ी मिसाल भी पेश करता है।

मुख्य विशेषताएं

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन के अवसर पर कहा, "यह पुल श्रद्धालुओं की आस्था और इंजीनियरिंग की श्रेष्ठता का संगम है। इससे रामेश्वरम देश के हर कोने से और ज्यादा जुड़ सकेगा।" रामेश्वरम एक प्रमुख तीर्थस्थल है, जहां देशभर से लाखों श्रद्धालु सालभर पहुंचते हैं। इस पुल से यात्रा और सुगम होगी, जिससे स्थानीय व्यापार, पर्यटन और रोजगार को भी बल मिलेगा।

मुख्य बातें एक नजर में:

Advertisement
Tags :
Indian RailwaysInfrastructure IndiaPamban BridgePM ModiRameswaramSpiritual TourismTamil Naduतमिलनाडुतांबरम ट्रेनपंबन ब्रिजपीएम मोदीभारत’रामेश्वरमरेलवे ब्रिजवर्टिकल सी ब्रिज