मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

BJP Foundation Day वक्फ बोर्ड पर नियंत्रण नहीं, कानून के दायरे में काम हो: नड्डा

02:26 PM Apr 06, 2025 IST
नयी दिल्ली में रविवार को भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं। -एजेंसी

नयी दिल्ली, 6 अप्रैल (एजेंसी)
BJP Foundation Day भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड पर नियंत्रण नहीं चाहती, बल्कि यह सुनिश्चित करना चाहती है कि बोर्ड कानून के दायरे में कार्य करे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वक्फ की संपत्तियों का उपयोग मुस्लिम समुदाय के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में किया जाना चाहिए।

Advertisement

भाजपा के 46वें स्थापना दिवस पर दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, "हम वक्फ बोर्ड को नियंत्रित नहीं करना चाहते, बल्कि चाहते हैं कि इसका संचालन करने वाले लोग कानून और स्थापित नियमों का पालन करें।" उन्होंने कहा कि कई मुस्लिम देशों जैसे तुर्किये में वक्फ संपत्तियों को सरकारों ने अपने नियंत्रण में ले लिया है, लेकिन भारत में सरकार केवल पारदर्शी और उद्देश्यपूर्ण संचालन सुनिश्चित करना चाहती है।

नड्डा ने कहा कि यह जरूरी है कि वक्फ की संपत्ति मुस्लिम समुदाय की बेहतरी में लगे, न कि निजी हितों में। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी संबोधित किया और पार्टी के 46 साल के सफर को समर्पण और सेवा का उदाहरण बताया।  कार्यक्रम की शुरुआत में भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी मुख्यालय में झंडा फहराया और सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘तुर्किये’BJP Foundation DayCentral GovernmentEducationEmploymentHealthcareJP NaddaMuslim CommunityRule of LawTurkeyWaqf BoardWaqf Propertiesकानून का पालनकेंद्र सरकारजेपी नड्डाभाजपाभाजपा स्थापना दिवसमुस्लिम समुदायरोजगारवक्फ बोर्डवक्फ संपत्तिशिक्षास्वास्थ्य सेवा