मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

IPL 2025 : हार के बाद बोले रजत पाटीदार- शुरुआत में अधिक विकेट गंवाने का हुआ नुकसान, लियाम और टिम ने बल्लेबाजी..

11:41 PM Apr 02, 2025 IST

बेंगलुरू, 2 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

IPL 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8 विकेट की एकतरफा हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम को शुरुआत में अधिक विकेट गंवाने का नुकसान उठाना पड़ा।

आरसीबी की टीम एक समय 42 रन पर 4 विकेट गंवा चुका थी, लेकिन लिविंगस्टोन ने 40 गेंद में पांच छक्कों और एक चौके से 54 रन की पारी खेलने के अलावा जितेश शर्मा (33) के साथ 5वें विकेट के लिए 52, टिम डेविड (32) के साथ 7वें विकेट के लिए 46 रन जोड़कर आरसीबी का स्कोर 8 विकेट पर 169 रन तक पहुंचाया।

Advertisement

इसके जवाब में टाइटंस ने जोस बटलर की 39 गेंद में छह छक्कों और 5 चौकों से नाबाद 73 रन की पारी के अलावा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (49) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 75 और शेरफाइन रदरफोर्ड (नाबाद 30, 18 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के साथ तीसरे विकेट की 63 रन की अटूट साझेदारी से 17.5 ओवर में दो विकेट पर 170 रन बनाकर आसान जीत हासिल की।

पाटीदार ने कहा कि उनकी की टीम नजरें 190 के आसपास का स्कोर बनाने पर थी। 200 नहीं लेकिन हम 190 के आसपास के स्कोर को लक्ष्य बना रहे थे। शुरुआती विकेटों ने इस मैच में हमें नुकसान पहुंचाया। इरादा अच्छा था लेकिन पावरप्ले में 3 विकेट गंवाने ने अंतर पैदा किया। दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ी बेहतर हो गई थी। दूसरी पारी में पिच थोड़ी बेहतर हो गई (बल्लेबाजी के लिए), लेकिन जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने गेंदबाजी की वह शानदार था।

उन्होंने कड़ी मेहनत की और यह आसान नहीं था। पाटीदार ने जितेश, लिविंगस्टोन और टिम डेविड की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि 3 विकेट गिरने के बाद जिस तरह से जितेश, लियाम और टिम ने बल्लेबाजी.. वह देखना शानदार था। मैच से सकारात्मकता मिली। हम अपनी बल्लेबाजी इकाई के बारे में बहुत आश्वस्त हैं और वे जिस तरह से इरादा दिखा रहे हैं, वह एक सकारात्मक संकेत है।

Advertisement
Tags :
Captain Rajat Patidarcricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamlatest newsRoyal Challengers BangaloreSports Newsआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार