मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

IPL 2025 : मोहम्मद सिराज और साईं किशोर की घातक गेंदबाजी, गुजरात टाइटंस ने RCB को 8 विकेट से हराया

11:17 PM Apr 02, 2025 IST

बेंगलुरू, 2 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

मोहम्मद सिराज और साईं किशोर की उम्दा गेंदबाजी के बाद जोस बटलर के तूफानी अर्धशतक से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के खिलाफ 8 विकेट की आसान जीत दर्ज की। आरसीबी के 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस ने जोस बटलर की 39 गेंद में छह छक्कों और पांच चौकों से नाबाद 73 रन की पारी के अलावा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (49) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 75 और शेरफाइन रदरफोर्ड (नाबाद 30, 18 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के साथ तीसरे विकेट की 63 रन की अटूट साझेदारी से 17.5 ओवर में दो विकेट पर 170 रन बनाकर जीत हासिल की।

Advertisement

सिराज ने इससे पहले 19 रन देकर तीन जबकि किशोर ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए, जिससे आरसीबी ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। लिविंगस्टोन ने 40 गेंद में पांच छक्कों और एक चौके से 54 रन की पारी खेलने के अलावा जितेश शर्मा (33) के साथ 5वें विकेट के लिए 52 और टिम डेविड (32) के साथ 7वें विकेट के लिए 46 रन जोड़कर आरसीबी का स्कोर 8 विकेट पर 169 रन तक पहुंचाया। मेजबान टीम एक समय 42 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी, लेकिन लिविंगस्टोन और डेविड की पारी की बदौलत अंतिम पांच ओवर में 64 रन जोड़ने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरे टाइटंस ने पावर प्ले में कप्तान शुभमन गिल (14) का विकेट गंवाकर 42 रन बनाए। गिल को भुवनेश्वर कुमार (23 रन पर एक विकेट) ने लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराया।

सुदर्शन अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने जोश हेजलवुड की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा। उन्होंने यश दयाल और रसिख सलाम की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। बटलर ने भी तेवर दिखाते हुए रसिख के ओवर में दो छक्के और एक चौका मारा। बटलर ने 12वें ओवर में कृणाल पंड्या का स्वागत छक्के के साथ किया जबकि सुदर्शन ने लगातार दो चौकों के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। सुदर्शन हालांकि अगले ओवर में हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर जितेश को कैच दे बैठे। उन्होंने 36 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का मारा।

रदरफोर्ड ने हेजलवुड पर चौके से खाता खोला और फिर कृणाल पर छक्का जड़ा। बटलर ने लिविंगस्टोन की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। टाइटंस को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 36 रन की दरकार थी और बटलर तथा रदरफोर्ड ने दो-दो छक्के जड़कर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इससे पहले गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

विराट कोहली (07) ने सिराज पर चौके से खाता खोला लेकिन अरशद खान (17 रन पर एक विकेट) की गेंद को लॉन्ग लेग पर प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में खेल गए। सिराज ने देवदत्त पडिक्कल (04) और सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (14) को लगातार ओवरों में बोल्ड किया। आरसीबी ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 38 रन बनाए। कप्तान रजत पाटीदार (12) ने इशांत शर्मा (27 रन पर एक विकेट) की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद को पूरी तरह से चूककर पगबाधा हो गए, जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 42 रन हो गया। जितेश ने इशांत पर चौके से खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा। लिविंगस्टोन नौ रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब किशोर की गेंद पर राहुल तेवतिया ने उनका कैच टपका दिया।

लिविंगस्टोन ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए राशिद खान पर छक्का जड़ा। जितेश ने भी राशिद पर चौका मारा लेकिन साई किशोर की गेंद पर तेवतिया को कैच दे बैठे। उन्होंने 21 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा। कृणाल पंड्या (05) ने राशिद पर चौके के साथ 14वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में किशोर को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे जिससे आरसीबी का स्कोर छह विकेट पर 104 रन हो गया। लिविंगस्टोन ने राशिद जबकि टिम डेविड ने किशोर पर छक्के के साथ रन गति में इजाफा करने का प्रयास किया।

लिविंगस्टोन ने 18वें ओवर में राशिद को निशाना बनाते हुए तीन छक्के जड़े और 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में सिराज की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे बैठे। डेविड ने अंतिम ओवर में प्रसिद्ध की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा लेकिन अंतिम गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 18 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के मारे।

Advertisement
Tags :
Captain Rajat Patidarcricket newsCricketer Virat KohliDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGujarat TitansHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIndian Premier LeagueIPL 2025IPL teamlatest newsMohammed SirajRoyal Challengers Bangaloresai kishoreSports Newsआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार