Collegium Recommendation पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के जज अरुण पल्ली होंगे J&K हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस
नयी दिल्ली, 6 अप्रैल (एजेंसी)
Collegium Recommendation सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस अरुण पल्ली को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की है। कॉलेजियम की यह बैठक चार अप्रैल को प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता में हुई थी।
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किए गए बयान में कहा गया है, "सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने चार अप्रैल, 2025 को हुई बैठक में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस अरुण पल्ली को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्काट चीफ जस्टिस नियुक्रत करने की अनुशंसा की है।"
जस्टिस पल्ली को 28 दिसंबर, 2013 को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था। इससे पहले 26 अप्रैल, 2007 को उन्हें वरिष्ठ अधिवक्ता के तौर पर नामित किया गया था। उनके पास कानून के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और उन्होंने विभिन्न संवैधानिक एवं विधिक मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।