मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Indian-origin judge arrested अमेरिका में भारतीय मूल के न्यायाधीश केपी जॉर्ज धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार

10:16 AM Apr 06, 2025 IST

ह्यूस्टन, 6 अप्रैल (एजेंसी)

Advertisement

Indian-origin judge arrested अमेरिका के फोर्ट बेंड काउंटी में भारतीय मूल के न्यायाधीश के.पी. जॉर्ज को 'वायर फ्रॉड' और 'चुनावी वित्तीय रिपोर्ट' में फर्जीवाड़े से जुड़े धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

जॉर्ज वर्ष 2018 से डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में काउंटी के न्यायाधीश पद पर कार्यरत हैं। उन्हें शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे काउंटी जेल में भेजा गया, हालांकि 20,000 अमेरिकी डॉलर की जमानत राशि भरने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

Advertisement

अदालती रिकॉर्ड और फोर्ट बेंड काउंटी जिला अटॉर्नी कार्यालय के अनुसार, उन पर 30,000 से 1,50,000 अमेरिकी डॉलर तक की राशि के धन शोधन का आरोप है। मामले की जांच अभी भी जारी है।

जॉर्ज ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा, “मुझे अमेरिका की न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है और मैं खुद को निर्दोष साबित करने के लिए पूरी ताकत से कानूनी लड़ाई लड़ूंगा।”

इस बीच, फोर्ट बेंड काउंटी में कार्यरत एक अन्य अधिकारी बिल रिकर्ट ने सार्वजनिक रूप से जॉर्ज से इस्तीफे की मांग की है।

Advertisement
Tags :
arrestDemocratic PartyElection FraudFort Bend CountyIndian-origin judgeKP Georgemoney launderingUS Justice SystemUSAअमेरिकाअमेरिका की न्याय व्यवस्थाके.पी. जॉर्जगिरफ्तारीचुनावी फर्जीवाड़ाडेमोक्रेटिक पार्टीधन शोधनन्‍यायाधीशफोर्ट बेंड काउंटीभारतीय मूल