मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Malegaon Blast मालेगांव विस्फोट केस की सुनवाई कर रहे जज का तबादला, फैसला आने से पहले बदली जिम्मेदारी

12:33 PM Apr 06, 2025 IST

मुंबई, 6 अप्रैल (एजेंसी)

Advertisement

2008 के मालेगांव विस्फोट मामले की सुनवाई कर रहे एनआईए की विशेष अदालत के जस्टिस एके लाहोटी का तबादला नासिक कर दिया गया है। माना जा रहा है कि न्यायमूर्ति लाहोटी की अदालत इस बहुचर्चित मामले में जल्द ही फैसला सुरक्षित रखने वाली थी।

बंबई हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार, यह तबादला आगामी 9 जून को अदालतों के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद लागू होगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि संबंधित न्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे उन सभी मामलों में निर्णय लेकर उनका निपटारा कर दें जिनकी सुनवाई पूरी हो चुकी है। साथ ही, आंशिक रूप से सुने गए मामलों का निपटारा भी कार्यभार छोड़ने से पहले किया जाना चाहिए।

Advertisement

पिछली सुनवाई में न्यायमूर्ति लाहोटी ने अभियोजन और बचाव पक्ष को 15 अप्रैल तक अंतिम दलीलें पूरी करने का निर्देश दिया था, और अनुमान लगाया जा रहा था कि इसके बाद निर्णय सुरक्षित रखा जाएगा।

29 सितंबर, 2008 को महाराष्ट्र के नासिक जिले स्थित मालेगांव में एक मस्जिद के पास खड़ी मोटरसाइकिल में रखे विस्फोटक में धमाका हुआ था, जिसमें 6 लोगों की मौत और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित सात लोग इस मामले में यूएपीए और आईपीसी के तहत मुकदमे का सामना कर रहे हैं। मामले की शुरुआती जांच एटीएस ने की थी, जिसे 2011 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया गया।

Advertisement
Tags :
A.K. LahotiBlast CaseJudicial TransferMalegaon BlastNashikNIAPragya Thakurए.के. लाहोटीएनआईएनासिकन्यायालय तबादलाप्रज्ञा ठाकुरमालेगांव विस्फोटविस्फोट केस