For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bumrah Returns जसप्रीत बुमराह की मैदान पर वापसी से मुंबई इंडियन्स को मिली मजबूती

12:41 PM Apr 06, 2025 IST
bumrah returns जसप्रीत बुमराह की मैदान पर वापसी से मुंबई इंडियन्स को मिली मजबूती
Advertisement

मुंबई, 6 अप्रैल (एजेंसी)

Advertisement

Bumrah Returns मुंबई इंडियन्स को रविवार को एक बड़ा संबल मिला जब टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले आईपीएल मुकाबले से पहले टीम से पुनः जुड़ाव कर लिया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बुमराह को गेंदबाजी के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) से फिटनेस की आधिकारिक मंजूरी मिली है या नहीं।

मुंबई इंडियन्स ने रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा,

Advertisement

"कभी शावक रहा अब शेर, शेर फिर से जंगल का राजा बनने के लिए वापस आ गया है।"

बुमराह जनवरी से क्रिकेट से दूर हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की समस्या हो गई थी। इसके चलते वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और चैम्पियन्स ट्रॉफी से बाहर रहे। उनकी वापसी से न सिर्फ मुंबई इंडियन्स की गेंदबाजी को धार मिलेगी, बल्कि टीम का मनोबल भी बढ़ेगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement