रिपोर्ट करवाने आए व्यक्ति को पीटा, आरोपी पटवारी काबू
08:40 AM Mar 22, 2025 IST
जींद(जुलाना), 21 मार्च (हप्र)
जाति प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर रिपोर्ट करवाए गए व्यक्ति के साथ कार्यालय में मारपीट कर बंधक बनाने के आरोपी पटवारी संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर जिला जेल भेज दिया है, जहां से वह जमानत पर है। जींंद जिले के सिंघाना गांव निवासी कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ईसाई धर्म से संबंध रखता है और 20 साल से इस धर्म से जुड़ा हुआ है। एक मार्च को वह जाति के प्रमाण पत्र को लेकर रिपोर्ट करवाने के लिए पटवारी संदीप के पास गया था, लेकिन उसने जाति प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट करने से मना कर दिया। जब उसने कारण पूछा तो उसके साथ मारपीट की गई। उसके बाद उसको कमरे में बंधक बनाकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया।
Advertisement
Advertisement