कैथल में पुलिस टीम पर हमला : नोटिस देने गई टीम को थप्पड़, वर्दी फाड़ी
ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 24 मार्च
गांव कसौर में एक मारपीट के मामले में नोटिस देने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया। न सिर्फ पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की गई, बल्कि एक हेड कॉन्स्टेबल की वर्दी भी फाड़ दी गई। पुलिस टीम पर हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।
रामथली चौकी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र कुमार के मुताबिक, वह 22 मार्च को पुलिस टीम के साथ गांव कसौर में आरोपी पिंटू को पूछताछ के लिए नोटिस देने पहुंचे थे। घर पर पहुंचते ही माहौल गरमा गया। वहां पहले से मौजूद पुरुष और महिलाओं ने पुलिस टीम का घेराव कर लिया। जैसे ही नोटिस तामील कराने की प्रक्रिया शुरू हुई, पिंटू ने गाली-गलौज शुरू कर दी और अचानक पुलिसकर्मी विजेंद्र कुमार को थप्पड़ मार दिया।
कुल्हाड़ी लाने की धमकी, वर्दी फाड़ी
विरोध करने पर आरोपियों ने न केवल थप्पड़ मारे, बल्कि बाकी लोगों ने भी मारपीट शुरू कर दी। हालात इतने बिगड़ गए कि आरोपी बार-बार घर के अंदर से कुल्हाड़ी लाने की धमकी दे रहे थे। इस बीच, पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी गई। जब पुलिस चौकी से अन्य पुलिसकर्मियों के मौके पर पहुंचने की सूचना मिली, तो सभी आरोपी वहां से भाग खड़े हुए।
पांच के खिलाफ मामला दर्ज, तलाश जारी
पुलिस ने आरोपी पिंटू, जितेंद्र, सुमन, सीनू, अजय व अन्य के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। रामथली चौकी से जांच अधिकारी रामपाल ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।