युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस चौकी के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन
पलवल, 25 मार्च (हप्र)
खादर क्षेत्र में एक युवक द्वारा की गई आत्महत्या के विरोध में मंगलवार को परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस चौकी के समक्ष शव रखकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों द्वारा थर्ड डिग्री दिए जाने से आहत होकर ही 23 वर्षीय युवक ने आत्महत्या की है। आक्रोशित परिजनों ने बागपुर पुलिस चौकी के सामने शव को रखकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। पीड़ित परिजन आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। लोगों के भारी हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी और उसके एक साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस कर्मी की गाड़ी से हो गई थी गाड़ी टच : राजुपुर खादर गांव निवासी नीतीश अलावलपुर सीएनजी पंप पर गैस भरवाने गया था। वापस लौटते समय रास्ते में उसकी गाड़ी छांयसा थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी नीरज कौशिक की गाड़ी से टच हो गई। इस बात को लेकर पुलिसकर्मी ने युवक को रोका और विवाद करने लगा। आरोप है कि पुलिसकर्मी नीरज कौशिक युवक को थाने ले गया। वहां अपने एक साथी के साथ मिलकर नीतीश के कपड़े उतरवाकर उसकी जमकर पिटाई की। परिजनों का आरोप है कि थाने में युवक के साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया। घर लौटने के बाद नीतीश ने परिजनों को पूरी घटना बताई और फिर आत्महत्या कर ली।
गुस्साए परिजनों ने मंगलवार को पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। करीब पांच घंटे जाम लगा रहा। उसके बाद पुलिस के बडे अधिकारियों के समझाने के बाद मृतक के परिजनों ने जाम खोला। मृतक के भाई गौरव ने बताया की उसके भाई नीतीश ने पुलिस की पिटाई से आहत होकर आत्महत्या की है। ये सरेआम पुलिस की गुंडागर्दी है। इस तरह से किसी को थाने में ले जाकर उसके साथ मारपीट की जाए, तो ये न्याय नहीं, अन्याय है। उसके भाई को थाने में ले जाकर थर्ड डिग्री दी गई है। जिस बात से आहत होकर उसके भाई ने आत्महत्या कर ली।
क्या कहते हैं डीएसपी
पलवल के डीएसपी मनोज वर्मा ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर पुलिसकर्मी नीरज सहित 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। आरोपी अभी फरार हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।