For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुग्राम के बसई चौक में दो सौ झुग्गियां जलकर खाक

08:06 AM Mar 30, 2025 IST
गुरुग्राम के बसई चौक में दो सौ झुग्गियां जलकर खाक
गुरुग्राम में शनिवार को झुग्गियों में लगी आग का दृश्य।-हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 29 मार्च (हप्र)
शनिवार की सुबह छह बजे यहां बसई चौक के पास झुग्गियों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग करीब 200 झुग्गियों में फैल गई। इनमें रह रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। उनका सारा सामान आग से जलकर राख हो गया। फायर अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बसई चौक के पास करीब 200 झुग्गियां बनी हुई हैं। इनमें काफी संख्या में लोग रह रहे हैं। उन्होंने झुग्गियों के अंदर ही कपड़े की दुकानें भी बना रखी हैं। शनिवार की सुबह करीब छह बजे इनमें अचानक आग लग गई। जब तक लोग संभल पाते, आग फैल गई। लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। सूचना पाकर विभिन्न दमकल केंद्रों से गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची।
कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता मिली। इस आग में लोगों का सारा घरेलू सामान और उनके द्वारा बेचे जाने वाले कपड़े भी जलकर राख हो गए। अपनी मेहनत, मजदूरी का सामान जलते देख महिलाएं, बच्चे बिलखते नजर आए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement