मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कर्मचारियों के बीच टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ाते हैं खेल : डीसी

07:56 AM Mar 30, 2025 IST
featuredImage featuredImage
फरीदाबाद के मानव रचना शिक्षण संस्थान में आयोजित कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप के 18वें संस्करण के समापन अवसर पर जिला उपायुक्त विक्रम सिंह विजेता टीम को ट्राफी भेंट करते हुए। साथ हैं संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला व अन्य। -हप्र

फरीदाबाद, 29 मार्च (हप्र)
खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देते हैं, बल्कि वे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, अनुशासन, टीम वर्क और सहनशीलता जैसे जीवन के महत्वपूर्ण गुणों को भी सिखाते हैं। यह सम्बोधन उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज जिला फरीदाबाद में स्थित मानव रचना शिक्षण संस्थान में आयोजित कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप के 18वें संस्करण के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर कहे। डीसी ने टूर्नामेंट के फाइनल मैच विजेता टीसीएस टीम को शुभकामनाएं दी और विजेता ट्रॉफी प्रदान की। डीसी विक्रम सिंह ने इस टूर्नामेंट को फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्रों में कॉर्पोरेट जगत में क्रिकेट को बढ़ावा देने और कर्मचारियों के बीच टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने का एक बेहतरीन माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल कर्मचारियों के बीच संबंध मजबूत होते हैं, बल्कि कार्यस्थल पर भी एक सकारात्मक माहौल बनता है। इसलिए, हर व्यक्ति को किसी न किसी खेल से जुडऩा चाहिए ताकि वे अपने जीवन को अधिक अनुशासित, स्वस्थ और सफल बना सकें। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली विभिन्न टीमों ने उच्चतम स्तर का खेल प्रदर्शन किया।

Advertisement

Advertisement