मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दो घरों में लगी आग, गली तंग होने के कारण नहीं पहुंंच सकी फायर ब्रिगेड

07:58 AM Apr 02, 2025 IST

फरीदाबाद,1 अप्रैल (हप्र)
शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर दो घरों में आग लगने से भारी नुकसान हो गया। शॉर्ट सर्किट के चलते घर के कमरे में आग लग गई, जिससे परिवार के लोगों के जरूरी दस्तावेज और कुछ घर का सामान चल गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने समय पर पहुंच कर आग पर काबू पाया लिया। वहीं दूसरी घटना में एक परिवार मंदिर गया था, पीछे से उसके घर में आग लग गई। लेकिन यहां पर संकरी गलियों के कारण फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच सकी।
पहली घटना : सेक्टर-56 की दिलीप कॉलोनी में रहने वाली बलराज कौर ने बताया कि सबुह करीब 9 बजे कमरे में लगे बिजली बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे बिजली बोर्ड के पास रखी लकड़ी की अलमारी में आग लग गई। कुछ ही देर में आग कमरे में फैल गई और आग ने कमरे में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। पीडि़त ने बताया कि इस आगजनी में जान का तो कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन उनके घर के कागजात, बेटे के शिक्षण संस्थानों की मार्कशीट सहित परिवार के दूसरे दस्तावेज जल गए। इसके साथ ही कमरे में रखी अलमारी और दूसरा सामान भी जल गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। फायर बि्रगेड की टीम ने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया। लेकिन गली छोटी होने के कारण गाड़ी घर तक नहीं पहुंच पाई। फायर कर्मचारियों ने पाइप लगाकर आग पर काबू पाया।
दूसरी घटना : जस्सी कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट होने से घर में आग लग गई। जिसमें घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। घर में आग लगने की घटना के समय घर पर कोई नहीं था, पूरा परिवार कालका माता के मंदिर दर्शन करने गया हुआ था। पड़ोसी अमित ने बताया कि वह अपने घर से बाहर निकला था तो उसने देखा कि उनके सामने के मकान से धुआं निकल रहा है। उन्होंने आस-पास के लोगों को आवाज लगाकर बुलाया और घर का ताला तोड़कर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ज्यादा थी। जिसके कारण घर का पूरा सामान फ्रिज, कूलर, कपड़े, खाने का राशन सब जलकर राख हो गया। पीडि़त परिवार के मुखिया तेजू ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कालका माता के मंदिर गया हुआ था। घर पर कोई नहीं था और ताला लगा हुआ था। उनको पड़ोसी ने कॉल करके बताया कि उनके घर में आग लग गई है। जिसके बाद वो वापस घर पहुंचे हैं।
छोटी गलियों की वजह से हुई परेशानी: लोगों ने बताया कि आग की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई। लेकिन गली छोटी होने के कारण गाड़ी घर तक नहीं पहुंच पाई। अगर गाड़ी घर तक पहुंच पाती तो आग पर जल्दी काबू पाया जा सकता था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग को बुझाया।

Advertisement

Advertisement