‘रोजगार में मदद करेगा रीड लाइब्रेरी सेंटर’
गुरुग्राम (हप्र) : देशभर के युवाओं को शिक्षा और आईटी कौशल से रोजगार दिलाने की दिशा में रीड इंडिया (रूरल एजुकेशन एंड डेवलपमेंट) सेंटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ये सेंटर हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड व गुजरात में संचालित हो रहे हैं। इन 13 राज्यों के 300 से अधिक गांवों में 16 सेंटरों ने 5 लाख से अधिक समुदाय के सदस्यों पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। रीड इंडिया की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. गीता मल्होत्रा ने शनिवार को वजीराबाद में आइए सीखें और आगे बढ़ें की थीम पर आधारित रीड इंडिया एवं एडवाटिक्स विद्या के सामुदायिक पुस्तकालय के शुभारंभ अवसर पर कही। यहां पूर्व में 2 सेंटर पिछले 10 साल से चल रहे हैं। इस सेंटर पर युवाओं को कंप्यूटर, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।