For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लोवा कलां सिदीपुर में 63वें भंडारे के लिये लड्डू का प्रसाद बनाने में जुटे सेवक

08:40 AM Apr 11, 2025 IST
लोवा कलां सिदीपुर में 63वें भंडारे के लिये लड्डू का प्रसाद बनाने में जुटे सेवक
बहादुरगढ़ में बृहस्पतिवार को लोवा कलां सिदीपुर में हनुमान जन्मोत्सव पर होने वाले देशव्यापी देशी घी के भंडारे का प्रसाद तैयार करते सेवक।-निस
Advertisement

रोहित विद्यार्थी / निस
बहादुरगढ़, 10 अप्रैल
गांव लोवा कलां सिदीपुर में श्री हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर शनिवार को 63वां देशव्यापी देशी घी का भंडारा भी आयोजित किया जा रहा है। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर 62 साल पहले एडीएस ग्रुप के एम.डी. अशोक मान की स्व. माता वेदवती और स्व. पिता श्रीचंद मान ने भंडारे की शुरुआत की थी। अब मान परिवार इसी परम्परा को निभाते हुए भंडारे की तैयारियों में लगा हुआ है। सिकंदर मान ने बताया कि 12 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह कन्या गुरूकुल की छात्राओं और आचार्यों द्वारा हवन किया जाएगा। उसके बाद सत्संग, प्रवचन होंगे और भंडारे के साथ रागनी गायक लोगों का मनोरंजन भी करेंगे। इस दौरान हरियाणवी गायक कलाकार मासूम शर्मा, प्रांजल दहिया और सपना चौधरी भी हरियाणवी लोकगीतों के जरिए लोगों का मनोरंजन करेंगे और भगवान श्री हनुमानजी की महिमा का गायन भी करेंगे। उन्होंने बताया कि देशभर की खाप और तपों के प्रतिनिधि भी भंडारे में शिरकत करेंगे। लोवा कलां सिदीपुर में होने वाले भंडारे के लिए लड्डू बनाने का काम जोरों पर है।
देशी घी के लड्डूओं के साथ घी शक्कर और चावल, के साथ कई तरह की सब्जियां भी तैयार की जाएगी। चावल के साथ शक्कर में मिलाने के लिए गाय का शुद्ध देशी घी भी मंगवाया गया है। इसके लिए दिल्ली और हरियाणा से प्रसिद्ध हलवाइयों की टीम प्रसाद तैयार करने में लगी हुई है। ग्रामीण भी भंडारे का प्रसाद बनवाने में पूरा सहयोग कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement