एक विषय में फेल होने पर छात्र ने की आत्महत्या
फरीदाबाद, 29 मार्च (हप्र)
पूरे साल की मेहनत का मार्च आते ही परीक्षा परिणाम में उसका फल मिलता है। इस समय तमाम क्लासों के परिणाम घोषित होते हैं और बच्चे पास होकर नई कक्षाओं में जाते हैं। हालांकि यही वो समय है जब कई बच्चे ऐसे होते हैं जो एग्जाम्स में अच्छा न कर पाने की वजह से फेल हो जाते हैं और यह दबाव वो झेल नहीं पाते और घातक कदम उठा लेते हैं।ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद के सेक्टर-31 से सामने आया है। यहां एक आठवीं क्लास के छात्र ने एक सबजेक्ट में फेल होने पर आत्महत्या कर ली।
मृतक छात्र अपने माता-पिता का इकलौता बच्चा था। छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार छात्र के पास किसी तरह का सुसाइड नोट मिला है। सेक्टर-31 में रहने वाले जितेंद्र की ने बताया कि उनके बेटे अंश का शुक्रवार को आठवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था। इस दौरान पेरेंट्स टीचर मीटिंग में अंश अपनी मां के साथ रिजल्ट लेने गया था। रिजल्ट में अंश सामाजिक विज्ञान में उत्तीर्ण नहीं हो पाया। जिसकी वजह से वह तनाव में आ गया। स्कूल से 11 बजे आने के बाद वह पहली मंजिल पर जाकर अपने कमरे में लेट गया।
जब शाम तक अंश बाहर नहीं निकला तो मां उसको देखने के लिए कमरे में गई। कमरे की कुण्डी अंदर से बंद थी। काफी खटखटाने के बाद दरवाजा नहीं खोला। पीछे से जाकर कमरे में देखा तो अंश फंदे से लटका हुआ था। मृतक के माता-पिता सदमे में हैं।